What is Stock Market in Hindi-स्टॉक मार्केट

नमस्कार दोस्तो इस ब्लॉग में हम लोग बात करेंगे What is Stock Market in Hindi के बारे मे, मेरे इस ब्लॉग में आप लोगो का स्वागत है दोस्तो यह ब्लॉग बहुत ही intresting होने वाली है तो आप इसे पूरा पढ़े !

What is Stock Market in Hindi :-

Stock Market, shear market या equity market इन तीनों का एक ही मतलब है दोस्तो ये वो मार्केट होता है जहा पे आप किसी कंपनी के Sear खरीद सकते हो या बेच सकते हो Sear’s खरिदने का मतलब है कि आप किसी company में कुछ परसेंट ownership खरीद रहे हो यानी कुछ परसेंट आप उस कंपनी के मालिक बन रहे हो यानी उस कंपनी को अगर profit होगा तो कुछ परसेंट उस प्रॉफिट का आपको भी मिलेगा उस कंपनी को अगर लॉस होगा तो कुछ परसेंट उस लॉस का आपको भी सहना पड़ेगा। सबसे छोटे स्केल पर मैं आपको इसका example बताऊं तो मनलो आप कोई startup खोल रहे हो आपके पास 10हजार रुपए है लेकिन वो काफी नही है तो फिर आप अपने दोस्त के पास जाते हो फिर कहते तो तुम भी 10हजार रुपए लगावों फिर हम 50-50 पार्टनरशिप करेंगे तो फिर आपके कंपनी का फ्यूचर में प्रॉफिट होगा तो 50% आपको मिलेगा 50% आपके दोस्त को मिलेगा इस केस में 50% Sear’s आपने अपने दोस्त को देदिये यही चीज बड़े scale में stock market में होती है। बस फर्क ये होता है आप अपने दोस्त के पास जाने के बजाए पूरी दुनिया के पास जाते हो और कहते हो आवो मेरी कंपनी में sear खरीद लो।

What is Stock Market in Hindi

histry & purpose of sheares:-

shear market कि शुरुआत आजसे करीब 400 साल पहले हुई थी दोस्तो 1600s, के टाइम पे एक डच एस्टइंडिया कंपनी भी थी जो कंपनी आजके टाइम पे निदरलैंड से है उस जमाने में दोस्तो लोग ships के द्वारा बहुत exploring किया करते थे पूरी दुनिया का नक्शा discover नही हुआ था। तो ये कंपनी ship’s भेजती थी अपनी दूसरी दुनिया की खोज करने के लिए trade करने के लिए दूर-दूर तक तो ये हजारों कि.मी. तक का सफर होता था जहाजों में बैठ के, इसके लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होती थी ये पैसा किसी भी एक इंसान के पास इतना नही होता था उस टाइम पे तो उन्होंने openly offer किया आम लोगो को कि आवो हमारे जहाजों में पैसा लगावों जब ये ship’s बहुत लंबा सफर करके किसी और देश में जायेगी वहा से जो भी खजाना ये ले कर आयेगी तो end में कुछ शेयर आपको मिल जायेगा उन पैसों का। लेकिन ये काम बहुत risky होता था दोस्तो क्योंकि उस टाइम पर आधे से ज्यादा जहाज तो लौट कर ही नहीं आते थे गुम हो जाते थे, टूट जाते थे या लूट जाते थे कुछ भी हो जाते थे उनके साथ, तो ये invester’s ने देखा कि ये काम बहुत risky था यहां पर उन्होंने diside किया एक जहाज पर पैसे लगाने से अच्छा पांच-छह जहाजों में पैसा लगावों तो चांसेस तो ये हो कि एक न एक तो उनमें से वापस आए और एक जहाज दोस्तो multiple investors के पास जा कर ये पैसे लेता था तो ये कही न कही एक तरह से यहां पर एक तरह का shear market creat हो गया। openly biddings होती थी वहा के जहाजों की वहा पे docks पर (dosks वे जगहें होती है जहा पे ships निकलती है) देखते ही देखते ये system बहुत successful हो गया क्योंकि कंपनी को जो पैसों की कमी होती थी वो आम लोग पूरी कर देते थे और आम लोगो को यहाँ पर और ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिल जाता था। और आजके दिन दोस्तो almost हर country मे अपना एक stock exchange है और हर country stock market मे बहुत dependent बन गई है।

shear market मे हम तीन तरीके से पैसा लगा कर profit या loss कर सकते है:-

(i). investmest करके:-

shear market में कोई भी shear buy करके long tarm के लिए छोड़ सकते है या shear में SIP करके long tarm के लिए investment कर सकते है जिससे shear की price बडने पर आपको profit या shear की price कम होने पर आपको loss हो सकता है।

(ii). trade करके:-

shear market में intraday trading, option trading, swing trading और भी बहुत सारे trading होते है जिससे एक दिन में पैसा लगा कर profit या loss हो सकता है।

(iii).IPO (initial public offering) खरीद के :-

जब कोई कंपनी 1st टाइम shear market मे shear बेचने आती है तो उसका लोट buy करके ipo me investment कर सकते है।

how can you buy sheares :-

ईस्ट इंडिया कंपनी के टाइम में docks मे जा कर जहा पे जहाज निकल रहे थे वहा पे जा कर biddings कर सकते थे खरीद सकते थे stock’s को। और आज internet के आने के पहले आपको bombay stock exchange की building में जा कर आपको ये काम करना होता। लेकिन इन दिनों internet के आने के बाद दोस्तो आपको तीन चीजों की जरूरत है:-
(i). bank account :- जिसके लिए आपको पैसों की जरूरत होगी
(ii). Trading account :- जिसके लिए आप trade कर सके, आप पैसे invest कर सके किसी कंपनी में
(iii). demat account :- जो stocks आप खरीद रहे है उसे store करने के लिए एक digital form मे store करने के लिए उस stosks को।
नोट:- हम जैसे लोगो को दोस्तो retail investors कहेंगे यानी आम लोग जो invest करना चाहते है stock market में तो retail investors को हमेशा एक broker की जरूरत होती है broker वह इंसान होता है जो buyer और seller को एक साथ मिलाता है। अब हमारे लिए broker हमारा बैंक भी हो सकता है या कोई और third party app भी हो सकता है। जब आप broker के throug पैसे लगाते है stock market मे तो ये broker इसमें अपना कुछ commission रख लेता है इसे कहते है brokerage rate.

SEBI (squirt & exchange bord of india):-

shear market मे listed company को “sebi” manage करती है।

stock exchange:-

shear खरीदने या बेचने के exchange work को stock exchange कहते है।
नोट:- India मे दो stock exchange है,

(i). NSE (national stock exchange):-

इसमें 1600 से ज्यादा company listed है।
nifty, national+top 50company की avarage value up-down होती है वो निकलती है उसे NSE मे nifty कहते है।

(ii).BSE (bmomay stock exchange) :-

इसमें 5000 से ज्यादा company listed है।
sensex, BSE के top 30 company के stock को up-down होती है उसे BSE मे sensex कहा जाता है।
नोट:- india मे stock market open होने का time- 09:15am से 03:30pm है।

What is Stock Market in Hindi Video Tutorial For You:-

निष्कर्ष :-

सबसे inportent सवाल ये उठता है कि आपको शेयर मार्केट में पैसे invest करने चाहिए? काफी लोग इसे जुए से compare करते है gambling कहते है क्योंकि इसमें इतना ज्यादा रिस्क होता है और मेरी राय में ये बिलकुल सही कहते है ये एक तरह की gambling ही है अगर आपको नही पता की कंपनी किस टाइप की है, कंपनी की परफॉर्मेंस कैसे रही है, कंपनी के parameters क्या है, फाइनेंशियल रिकॉर्ड क्या है कंपनी का उसकी accounting information देख कर आप histry नही देखते है तो एक तरह से जुआ खेलने जैसा ही है क्योंकि आपको कोई idea ही नहीं है कि कंपनी future मे कैसा profance करेगी। इसी लिए दोस्तो आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करे तो अच्छे से रिसर्च करे और अपने रिस्क पर करे।

Leave a comment